सारण :- जिले के गरखा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र से 594.720 ली0 विदेशी शराब बरामद कर दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
बताया जाता है की गरखा थाना को मद्यनिषेध इकाई, बिहार पटना के माध्यम से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि छपरा के तरफ से एक शराब लदा ट्रक गरखा बाजार के रास्ते सोनपुर जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चिंतामनगंज बाजार पहुँचकर सघन वाहन चेकिंग शुरू कर दिया।
वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने उक्त ट्रक से 594.720 ली० विदेशी शराब के साथ जप्त कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान वैशाली जिला के हाजीपुर थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव के तेतर राय का पुत्र मंजीत कुमार, एवं बैशाली जिला के राजापाकर थाना क्षेत्र के राजापाकर गांव का रामनाथ राय का पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है।
इस मामले मे गरखा थाना कांड सं0-745/24, दिनांक-06. 12. 2024 धारा- 30 (ए)/36/38/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर पुलिस इस कांड में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।