सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के सतजोरा गांव के पंचायत भवन के समिप किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में किसानों ने भाग लिया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सत्यम की अध्यक्षता में आयोजित किसान चौपाल में उपस्थित किसानों को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को संबोधित करते हुए तकनीकी प्रबंधक सत्यम ने कहा कि सरकार किसानों को समृद्धि बनाने के लिए मौजूदा समय में कई योजनाएं चला रही है। साथ ही इसको लेकर किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मशरूम उत्पादन मधुमक्खी पालन, मछली पालन, बकरी पालन सहित अलग अलग प्रकार की खेती के लिए इन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर योजना का लाभ ले सकते है। इस मौके पर एटीएम रंजन कुमार, राजकुमार सहित कई कर्मी एवं किसान उपस्थित थे।