सारण :- जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र मे पूर्व मे आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे एक व्यक्ति की मौत हो गई थीं। तभी से पुलिस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे जुटी थीं।
इस मामले में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर अवतारनगर थाना कांड संख्या- 56/24, दिनांक- 13.03.24, धारा-302/34 भा०द०वि० दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी
आसूचना के आधार पर इस कांड के फरार मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियान की पहचान अवतारनगर थाना क्षेत्र के झौवा टोला गांव के राजन राय, पिता- स्व० बसावन राय बताया जाता हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः- अवतार नगर थाना कांड सं०-86/17, दिनांक- 16.06.17, धारा-341/323/324/379/34 भा०द०वि०। अभियुक्त को पुलिस ने 03.12.24 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।