सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसौली की छात्राओं ने शनिवार को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की झांकी प्रस्तुत की।
मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जीतेन्द्र कुमार सिंह ने झांकी में शामिल छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छठ ही एक ऐसा पर्व है जिसमें अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि झांकी प्रस्तुत करनेवाले छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
मौके पर राजन कुमार पंडित, ओमप्रकाश सिंह, सम्राट कुमार सिंह, सरिता रंजन, मधु कुमारी, पूजा कुमारी, अनुराधा कुमारी सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।