सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र के मोहनपुर टोले उसरैना गांव में गुरुवार की दोपहर तालाब में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में तीन बच्ची तथा एक महिला शामिल है। मृतक की पहचान मोहनपुर टोले उसरैना गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी की 13 वर्षीया पुत्री नाजिया खातून, 8 वर्षीया पुत्री नासरीन खातून, 6 वर्षीया पुत्री जैनब खातून तथा कमरुद्दीन की 60 वर्षीया मां सगीरा खातून के नाम शामिल हैं।
दोपहर बाद तालाब से चारों का शव बरामद होने के बाद गांव में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष रमाशंकर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। सगीरा खातून के पति इस्लाम अंसारी ने बताया कि सभी गांव स्थित तालाब में नहाने गए थे। तालाब में काफी फिसलन है। पांव फिसलने के कारण इनमें से एक डूबने लगी।
फिर एक-दूसरे को बचाने के क्रम में सभी डूब गए। इस्लाम दोपहर बाद जब घर आए तो बच्चों एवं पत्नी को घर में नहीं देखा। इसके बाद उन्हें तलाशते हुए तालाब की तरफ गए। तालाब में चारों के शव उपलाता मिला। बता दें कि इस्लाम का पुत्र कमरुद्दीन सऊदी अरब में रहता है। उसे भी इस हृदय विदारक घटना की सूचना दे दी गई है।