सारण : मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने अचानक से बाजार के बीच में अपनी गाड़ी रोक कर बाइक चेकिंग शुरू कर दी । एसडीओ के साथ एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा भी मौजूद थे।
दस मिनट की जांच में बाइकों की लाइन लग गई।
स्थिति यह बन गई की पकड़े गए बाइक को सड़क पर लगाना मुश्किल हो गया था। बाद में सड़क से हटाकर बाइको को हड़बड़ नाथ मंदिर की तरफ खड़ा किया गया।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन एक आम बात हो गई है। खूद की सुरक्षा को लेकर भी ना हेलमेट पहनते हैं ना जूते । गाड़ी के कागजात कि अगर तलाश कर ली जाती है तो बाइक चालकों के पास लाइसेंस नही होता। उस वक्त चेकिंग के समय मढ़ौरा में बिना लाइसेंस के बाइक चालकों में हड़कंप मच गया था
एसडीओ ने बताया की होली का समय होने और अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बाइक चेकिंग किया गया था। प्रशासन इसे आगे भी जारी रखेगी ।