सारण जिले में जहरीली शराब के सेवन से एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति शराब पीने के बाद अस्वस्थ हो गए और उनका मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया।
सूत्रों के अनुसार, छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर काइया टोला में जहरीली शराब के सेवन से कई व्यक्तियों के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है, जिसमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय इस्लामुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है।
बाद में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरे मृतक मशरक थाना क्षेत्र के गंडामन गांव निवासी 24 वर्षीय कमलेश राम हैं। हालांकि, परिवार के लोग बीमारी से मौत होने के बात कह रहे हैं।
एक दिन पहले सभी लोगों ने पी थी शराब
इसके अलावा, बीमार लोगों में अलीराज अंसारी का बेटा शमशाद अंसारी और आलम अंसारी का बेटा मुमताज अंसारी का नाम शामिल है, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक के स्वजन ने बताया कि एक दिन पहले सभी ने मछली पार्टी की थी, जिसमें शराब का सेवन भी किया गया था। उसके बाद सब की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद, आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सदर अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बहरहाल जहरीली शराब का जिन्न फिर बाहर आया है, जिसमें सिवान के भगवानपुर और बसंतपुर इलाके से भी कई मामले सामने आए हैं।
शराब पीने से बीमार शमशाद अंसारी की तबीयत ज्यादा बिगड़ी हुई है। उसने चिकित्साकर्मियों से जान बचाने की गुहार लगाते हुए कहा कि जान बचा दीजिये फिर शराब को हाथ नहीं लगाऊंगा।
जिला प्रशासन ने कहा- पूरे प्रकरण की चल रही जांच
उधर जिला प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है।
बताते चले कि करीब 2 वर्ष पूर्व 2022 के दिसंबर महीने में जहरीली शराब पीने से ही मशरक और उसके आसपास के इलाकों में करीब 100 लोगों की मौत हुई थी।
इसमें मशरक क्षेत्र में ही 40 से अधिक लोगों की जाने गई थी। इस बार भी और लोगों के बीमार होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जाता है कि मछली पार्टी में करीब दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे। हालांकि अभी तक तीन लोग ही सामने आए हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है और दो का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब की वजह से दो लोगों की आंख की रोशनी भी छिन गई है। इधर सारण की सीमा से सटे सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड के बेलासपुर में भी 3 की मौत की चर्चा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जिले के भगवानपुर थाने के कौड़ियां गांव में मंगलवार की रात 3 लोगों की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है। पुलिस ने 2 शव बरामद किए हैं। कहा जा रहा है कि 1 शख्स के शव को परिजनों ने जला दिया है। परिजन जहरीली शराब पीने से मौत होने का आरोप लगा रहे हैं। यहां डीएम-एसपी जांच के लिए घटनास्थल पर रवाना हो चुके हैं। अभी प्रशासन इन मौतों की गहराई से जांच-पड़ताल कर रहा है।
डिस्क्लेमर: यह हिंदुस्तान और दैनिक जागरण समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है। इसे छपरा तक डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है