सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत बीआरसी के प्रांगण में 17 अक्टूबर को छह से अठारह वर्ष आयुवर्ग के दिव्यांगता से प्रभावित बच्चों के लिए सहाय्य उपकरण उपलब्ध कराने हेतु जांच सह मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस बात की जानकारी देते हुए समावेशी शिक्षा संभाग के बीआरपी पलकधारी ने बताया कि जांचोपरांत दिव्यांग बच्चों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, ब्रेल किट, कान की मशीन सहित अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा।
इस संबंध में बीइओ प्रतिभा कुमारी ने एक पत्र जारी कर प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि उक्त शिविर में विद्यालय में नामांकित एवं पोषक क्षेत्र के अनामांकित 6 से 18 आयुवर्ग के सभी दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधारकार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ शामिल कराना सुनिश्चित करें।