बिहार के सिवान में स्वर्ण कारोबारी के यहां आभूषणों के कटिंग का काम सीखने वाले युवक ने शुक्रवार की सुबह अपने मोबाइल से मां को फोन कर पूरे घर का हाल-चाल जाना और दो दिन बाद घर आने की बात कही।
घर वाले उसके आने का इंतजार कर रहे थे कि उसी शाम को युवक का उसके कमरे में ही फंदे पर लटकता शव मिलने की सूचना मिल गई। जानकारी मिलते ही परिजन आनन फानन में सिवान पहुंचे। जहां देर रात युवक का पोस्टमार्टम कर शनिवार की भोर में करीब तीन बजे शव को घर लाया गया।
जानकारी के मुताबिक कोपागंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर के पूराघाट बाजार निवासी गौरव वर्मा (18) पिता राजू वर्मा करीब आठ माह पहले अपने एक रिश्तेदार के साथ बिहार के सिवान राज्य में सोने के आभूषणों की कटिंग का काम सीखने गया था।
उसके साथ मऊ जिले के ही तीन युवक भी एक साथ एक ही कमरे में रहते थे। शुक्रवार की सुबह को कमरे में रहने वाले एक युवक मऊ आ रहा था, जिसे छोड़ने के लिए गौरव रेलवे स्टेशन भी आया था।
उसने अपनी मां को फोन कर दशहरा पर्व पर घर आने की बात बताई। सब कुछ सामान्य था कि शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे मऊ जिले निवासी अनु वर्मा जो मृतक का रिश्तेदार है, जिसकी सिवान में दुकान हैं। उसने फोन कर परिजनों को जानकारी दें कि गौरव का उसके कमरे में फंदे से लटक था शव पाया गया है।
घर के इकलौते चिराग की मौत की खबर सुनते ही माता-पिता के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। घर में रोने बिलिखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। निजी गाड़ी से परिजन सिवान पहुंचे। जहां शुक्रवार की रात को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक गंभीर और सौम्य स्वभाव का था। करीब एक सप्ताह पहले वह घर आया था। कुछ जरूरी काम बात कर सिवान गया और मां से दशहरा पर घर आने की बात कही थी।
परिजनों ने हत्या किया आशंका जताते हुए सिवान में ही पुलिस को तहरीर दिया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है। वही शनिवार की भोर में मृत युवक का शव घर आने के बाद पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया।
परिजन सहित पूरे मोहल्ले के लोग युवक के स्वभाव की चर्चा करते रहे। युवक की माता बिंदु, पिता राजू वर्मा, छोटी बहन सुहानी व शिवांगी के साथ रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।