सारण के खान निरीक्षक अंजनी कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से अवैध बालू कारोबार में संलिप्त एक पासर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान एक हुंडई ग्रैंड कार और 16 चक्का ट्रक को भी जब्त किया गया है. इस संबंध में खान निरीक्षक अंजनी कुमार के बयान पर नयागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खान निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम के साथ जब वे नयागांव के एलसीटी घाट पर छापेमारी करने पहुंचे, तो एक व्यक्ति कार में सवार होकर भागने लगा. पुलिस ने तत्काल उसका पीछा किया, लेकिन वह बरियार चक नदी घाट पर कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें पिछली सीट के पीछे से तीन बालू के चालान बरामद हुए. भागने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है और टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर शेख डूंमरी के निवासी अजय यादव, पिता राज किशोर राय, को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा इस अवैध कारोबार में शामिल जैतीया के संतोष कुमार, रहीमपुर के मिथिलेश यादव, हाजीपुर सदर थाना के राहुल यादव और विकास राय के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और मामले की जांच जारी है.