सारण जिला अंतर्गत रीविलगंज प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रो पर शनिवार को पोषण माह अभियान के तहत सामुदायिक जागरूकता आधारित कार्यक्रम गोद भराई का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम रिविलगंज आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 78 पर सीडीपीओ मनीषा रानी के द्वारा गोद भराई दिवस मनाने का उद्देश्य, गर्भावस्था के दौरान देखभाल, चार प्रसव पूर्व जांच, आयरन की 180 गोली और कैल्शियम की 360 गोली का सेवन गर्भावस्था के चौथे माह से करनी चाहिए! साथ ही साथ पौष्टिक आहार, गर्भावस्था के दौरान खतरे का लक्षण, प्रसव पूर्व तैयारी, संस्थागत प्रसव एवं नवजात शिशु के देखभाल आदि के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस मौके पर पिरामल से अभिमन्यु कुमार अरविन्द कुमार पाठक महिला पर्वेक्षिका निहारिका कुमारी रिमझिम कुमारी , आंगनवाड़ी हेवंती देवी जीविका की एस. एच. जी सदस्य और अन्य ग्रामीण उपस्थित थें।