बिहार पृथ्वी दिवस पर छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कोंध भगवानपुर, भोरहाँ आदर्श मध्य विद्यालय, रामपुररुद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंध, बुनियादी विद्यालय करचोलिया सहित अन्य विद्यालयों के छात्रों ने बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर शुक्रवार को पर्यावरण सरंक्षण का 11 सूत्री संकल्प लिया।
इस मौके पर उच्च माध्यमिक विद्यालय कोंध भगवानपुर में पौधारोपण किया गया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि विद्यालय परिसर में जामुन, लीची, आम के दर्जनों फलदार पौधे लगाए गए। उन्होंने उपस्थित छात्रों को कम से कम एक पौधा लगाने, आसपास के जलाशयों को प्रदूषण मुक्त बनाने, घर के कूड़े को कूड़ेदान में डालने, पॉलीथिन का प्रयोग नही करने, खुले में शौच नही करने का संकल्प दिलवाया।
इस मौके पर मुकुरधुन राम, संजय सिंह, अभिषेक सिंह, इंदु कुमारी, राकेश कुमार, गुड़िया कुमारी, सुनीता सिंह, अनिल कुमार यादव, राजशेखर तिवारी, नवल किशोर राय, राखी वर्मा, रितिका कुमारी, आलोक सिंह, हिना प्रवीण, अजय साह, संतोष कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।