सारण पानापुर
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से उफनाई गंडक नदी का जलस्तर अब कम होने लगा है
जिससे लोगो ने राहत की सांस ली है।
पिछले एक हफ्ते से गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर से सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर, सलेमपुर, बसहिया, रामपुररुद्र आदि गांवों के सैकड़ों ग्रामीण बाढ़ की आशंका से सहमे हुए थे। वही सब्जियों की खेती किए किसानों के चेहरे मुरझा गए थे।
जल संसाधन विभाग के एसडीओ कमलेश कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से डिस्चार्ज पानी के लेवल में लगातार कमी आई है। जिससे गंडक का जलस्तर घटने लगा है। उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में किसी भी संभावित खतरे के मद्देनजर जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद है एवं सारण तटबंध की सतत निगरानी की जा रही है।