सारण पानापुरनेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से छोड़े जाने वाले पानी के डिस्चार्ज लेवल में कमी के बावजूद गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
जल संसाधन विभाग द्वारा प्राप्त सूचनानुसार मंगलवार की सुबह 6 बजे पानी का डिस्चार्ज लेवल एक लाख 69 हजार क्यूसेक, 10 बजे डेढ़ लाख क्यूसेक पर आ गया है।जल संसाधन विभाग के एसडीओ कमलेश कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से डिस्चार्ज लेवल में कमी के बावजूद गंडक के जलस्तर में वृद्धि जारी है। हालांकि उसकी रफ्तार कम है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात से नदी के जलस्तर में कमी होने लगेगी हालांकि गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर ने सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे लोगो के माथे पर चिंता की लकीरें पैदा कर दी है।मंगलवार को पृथ्वीपुर, बसहिया, रामपुररुद्र 161 गावो में बसे लोगो के घरों के समीप पानी पहुँच गया है जिससे लोगो मे बाढ़ से विस्थापित होने की चिंता सताने लगी है।