सारण पानापुर
एक जुलाई से देश मे तीन आपराधिक कानून लागू हो गए इसकी जानकारी साझा करने के लिए सोमवार को स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम द्वारा पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस पाठशाला का उद्देश्य तीन नए आपराधिक कानूनों के बारे में आमलोगों को रूबरू कराना है। उन्होंने बताया कि विशेषकर लोगो को महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रावधानों से अवगत कराना है।
बैठक में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, राजद प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, नेमा सिंह, जलेश्वर मांझी, ललन महतो, महम्मद तैयब सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।