फरीदाबाद से बेटी की अस्थियां लेकर आ रहे थे बिहार।
तीन दिन पहले बेटी की मौत हुई और अस्थियां ले जा रहे पिता और भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। घर में तीन मौत से कोहराम मचा हुआ है।
बतादे की सोमवार को बोलेरो और कार की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का शिकारे परिवार फरीदाबाद से बेटी की अस्थियां लेकर बिहार जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार फरीदाबाद से बिहार आ रही थी। जबकि बोलेरो इटावा से आगरा आ रही थी। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 29 के पास अचानक बोलेरो बेकाबू हो गई। डिवाइडर तोड़कर दूसरी दिशा में चली गई। सामने से आ रही कार से बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई।
इस हादसे में सारण जिले के तरैया क्षेत्र के कार चला रहा ड्राइवर मदन कुमार पुत्र हरेराम, उसके बगल की सीट पर बैठी सुमन पत्नी सत्येंद्र कुमार, पीछे बैठे सत्येंद्र पुत्र अप्रत्म नारायन, उनका पुत्र अनूप सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह, सुबोध पुत्र रामबाबू निवासी भट्रा गंभीर घायल हो गए।
सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद सतेंद्र 50, पुत्र आत्म नारायन, उनके पुत्र अनूप सिंह 26,कार चालक मदन सिंह पुत्र हरेराम को मृत घोषित कर दिया। सुमन एवं सुबोध का इलाज चल रहा है। इधर, बोलेरो में बैठे आशीष पुत्र जयवीर निवासी न्यू मार्केट जीवनी मंडी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
तीन दिन पूर्व हुई थी बेटी की मौत
परिजनों ने बताया कि सत्येंद्र सिंह की बेटी की तीन दिन पूर्व मौत हो गई थी। उसकी अस्थियां लेकर परिवार फरीदाबाद से बिहार जा रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया। इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज जारी है और मृतकों के शवों को परिवार को सौंपा जाएगा