सारण :- जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुरू की गई।
कलशयात्रा में आचार्य अमर बाबा ने यजमान रामशीष राय और धर्मपत्नी की मौजूदगी में सैकड़ों पीला वस्त्र धारी महिलायें और कन्याओं के हाथ मे विधिवत पूजा अर्चना के बाद कलश सौपा गया जो गाँव भ्रमण करते हुए मुन्नी मोड़, स्टेशन रोड होते हुए तख्त टोला गांव घोघारी नदी से जल भरी कर गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप में पहुँची।
जहाँ विधिवत पूजा अर्चना के बाद दो दिवसीय अखण्ड अष्टयाम का शुभारम्भ किया गया। मौके पर अमरनाथ राय, रामबड़ाई राय समेत अन्य मौजूद रहें।