तीन बाइक को किया क्षतिग्रस्त
सारण :- मशरक में बालू लदे अनियंत्रित ट्रक चालक ने एक बाइक में टक्कर मार दी और बाइक को ट्रक के नीचे फसे हालत में ही ट्रक लेकर डुमरसन की तरफ भगाने लगा।
चालक के द्वारा ट्रक लेकर भगाने के क्रम में ट्रक की चपेट में और दो बाइक आ गया और वे भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान के रामायण महंतों 60 वर्षीय, बाबू दिन मियां 35 वर्षीय, कर्ण कुदरिया गांव निवासी 50 वर्षीय पुत्र बबलू सिंह और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेश सहनी, 24 वर्षीय मनु चंचल, 40 वर्षीय अमरजीत प्रसाद के रुप में हुई।
चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने दो लोगों को गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना पुलिस गश्ती दल ने भाग रहें ट्रक को डुमरसन बाजार में अपने कब्जे में ले लिया और चालक को हिरासत में लेकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया। वहीं चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने दो की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।