सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित तुर्की पानापुर बाजार की वसूली करने के लेकर दो गुटो के बीच हुए मारपीट मामले को लेकर दूसरे पक्ष नें भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दर्ज प्राथमिकी मे चार नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।
आपको बतादे कि बुधवार को पानापुर बाजार में डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले बाजार की वसूली करने को लेकर रामपुर खरौनी गांव निवासी रितेश कुमार एवं तुर्की गांव निवासी दिनेश कुमार के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था और दोनों गुटो के बीच जमकर मारपीट हो गई थी।
जिसको लेकर दिनेश कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था जिसमे रामपुर खरौनी गांव निवासी रितेश कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, निशांत कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह सहित 40 अज्ञात लोगों को आरोपित किया था।
इसी मामले को लेकर दूसरे पक्ष के रितेश कुमार के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी मे उन्होंने कहाँ है कि डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के दायरे में आनेवाले बाजार का डाक उनके द्वारा लिया गया था। वित्तीय वर्ष 2024-25 में आचार संहिता लागू होने के कारण बाजार का डाक नही हो सका। इसके बावजूद दिनेश कुमार द्वारा फर्जी पत्र लेकर बाजार की वसूली की जा रही थी मना करने दिनेश कुमार, संतोष कुमार, अंगद कुमार मुकेश कुमार सहित 20 अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की गई।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि दोनों पक्षो के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।