सारण :- जिले के पानापुर थाना की पुलिस नें गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र से 30 पीस फ्रूटीपैक बरामद किया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बसंतपुर गांव निवासी रंजय पांडे पिता शिवदत्त पांडे के घर के पीछे वासवारी मे अंग्रेजी शराब छुपा कर रखा गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस नें तत्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई राज कुमार सिंह नें नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।
पुलिस को आता देख शराब कारोबारी भागने में सफल हों गया।
छापामारी के दौरान पुलिस ने बसवारी में छुपा कर रखे गए 30 पीस फ्रूटी पैक को बरामद कर लिया।
मामले में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि फरार शराब कारोबारी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।