सारण :- जिले के पानापुर थाना की पुलिस नें गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र से दो पियक्कड़ किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार पियक्कड़ की पहचान थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव निवासी रामबाबू साह का पुत्र मनीष कुमार साह, उसी दौरान पुलिस नें महम्मदपुर गांव से सागर नट का पुत्र टनटन नट को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम नें बताया की गिरफ्तार दोनों पियक्कड़ को न्यायालय भेज दिया गया।