सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयो से बिहार दिवस एवं विश्व जल दिवस के मौके पर शुक्रवार को प्रभातफेरी निकाली गई।
उ म वि भोरहाँ मे प्रधानाध्यापक नवल किशोर राय के नेतृत्व मे जय बिहार, जय बिहार, बिहार के विकास मे, सब मिलकर योगदान करें, सबको शिक्षा सबका मान, यही है बिहार का पैगाम, जल बचाओ, जीवन बचाओ के नारे से पुरे गांव मुहल्ला गुंज उठा।
प्रभातफेरी भोरहाँ, सारंगपुर गंडक बाध होते हुए क्वार्टर बाजार, रामपुररुद्र बाजार होते हुए पुनः विद्यालय मे पहुँचा। जहां सभी बच्चो को मिठाईयां खाकर अपने अपने घर गए।
मौके पर शिक्षक अभिमन्यु सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, वकार युनुस, कृष्णा कुमार यादव, आनंद कुमार यादव, अशोक यादव, विनिता श्रीवास्तव, उर्मिला कुमारी, अर्चना सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।