सारण :- जिले के मशरक जंक्शन परिसर में अवस्थित आरपीएफ बैरक में नव निर्मित मां दुर्गा एवं शिव मंदिर के प्रांण प्रतिष्ठा एवं पूजा-अर्चना की शुरुआत भव्य कलशयात्रा से शुरू की गई। आरपीएफ बैरक से आचार्य सुरेंद्र उपाध्याय ने यजमान आरपीएफ इंस्पेक्टर छपरा मुकेश कुमार सिंह और धर्मपत्नी सोनी सिंह की मौजूदगी में नव निर्मित मंदिर परिसर से भव्य कलशयात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा आरपीएफ बैरक से निकलकर पूरब टोला गांव, धनौती, रसौली पानापुर होते हुए सारंगपुर डाक बंगला घाट पर पहुंची जहां विधिवत पूजा अर्चना कर पवित्र जल कलश में भरा गया और पुनः यज्ञमंडप में पहुंच वैदिक मंत्रोच्चार से प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर छपरा मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ बैरक में नव निर्मित मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा और भगवान भोलेनाथ के शिव लिंग की स्थापना को लेकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया गया।
मौके पर आरपीएफ मशरक चौंकी प्रभारी रमेश केरकेट्टा, हेड कांस्टेबल मोलई प्रसाद, साद्दुल्लाह, लालबाबू प्रसाद यादव, राम उजागिर, मुकेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, कॉन्स्टेबल विजय प्रताप सिंह, आईओडब्ल्यू उपेन्द्र कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक राजकुमार के साथ ग्रामीणों में नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह,कृष्णमोहन सिंह (बाड़ा बाबू), बीटू कुमार सिंह, शंभू रस्तोगी, रणवीर सिंह, श्री राम सिंह, सुनील सिंह, शिक्षक मुरली सिंह, वरूण सोनी, डॉ पी के परमार, अखिलेश सिंह,मोहन ओझा, किशोर रस्तोगी,राजू शर्मा, सुधीर रस्तोगी समेत महिलाएं उपस्थित थी।