सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को डीसीएलआर सह तरैया विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रेमलता कुमारी ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की
उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर इन मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की दिशा में जुट जाएं उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पेयजल,विद्युत व्यवस्था, शौचालयों एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से संपर्क कर अविलंब दुरुस्त कराएं।
वही बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष से उन्होंने कहा कि प्रखंड के 94 मतदान केंद्रों को सामान्य, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत कर चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के अभियान में जुट जाएं। बैठक में बीडीओ राकेश रौशन, सीओ महम्मद जमशेद, थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।