पटना। यूक्रेन पर रूस के हमले के दौरान एक भारतीय छात्र की भी मौत हो गई है। यूक्रेन युद्ध में पहली बार किसी भारतीय की मौत हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि कर दी है।
मंत्रालय छात्र के परिवार को संपर्क में है।
आज ही सुबह यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों को जल्द से जल्द राजधानी कीव छोड़ने को कहा था।दूतावास के इस संदेश में यह साफ हो गया था कि कीव में हालत अब बेहद खराब हैं।
इस बीच भारत सरकार ने अपने चार मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया, हरदीप पुरी, वीके सिंह और किरण रिजिजू को रोमानिया, हंगरी, पोलेंड और स्लोकोवाकिया में भेजा है ताकि वे वहां जाकर फंसे हुए छात्रौ को वापस लाने में समन्वय बना सके।