छात्र-छात्राओं, शिक्षक-कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए एआईएसएफ ने कुलपति को मांग-पत्र सौंपा
छात्रों, शिक्षक-कर्मचारियों की एक-एक समस्याओं के निदान के प्रति गंभीर दिखे जेपी विवि कुलपति: राहुल कुमार यादव
छपरा: देश का पहला छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई के छात्र नेताओं ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के नवनियुक्त कुलपति प्रो.प्रमेंद्र कुमार बाजपेई से मुलाकात किया और भारतीय संविधान की पुस्तक देकर स्वागत किया. संगठन के राज्य नेता राहुल कुमार यादव के नेतृत्व में पहूंचे छात्र नेताओं ने जेपी विवि कुलपति को छात्र-छात्राओं, शिक्षक-कर्मचारियों से जुड़े एक-एक समस्याओं से अवगत कराया व समस्याओं से संबंधित एक पत्र सौंपा और यथाशीघ्र निदान किए जाने की गुहार लगाई. विश्वविद्यालय कुलपति ने भी छात्र नेताओं की एक-एक बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और कहा कि सभी आवेदनों पर उचित सुनवाई और कार्रवाई किए जा रहे हैं, जल्दी हीं बेहतर परिणाम सामने आएंगे. छात्रों की सभी समस्याओं को प्रथम प्राथमिकता देते हुए यथाशीघ्र निदान किरने का भरोसा दिलाया.
जेपी विश्वविद्यालय कुलपति को दिए गए पत्र में छात्र नेता राहुल कुमार यादव ने मांग किया है कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सभी परीक्षा परिणामों की गड़बड़ी दूर कर सभी छात्रों को ओरिजिनल मार्कशीट यथाशीघ्र वितरित किए जाएं, देवराहा बाबा श्री श्रीधर दास डिग्री कॉलेज सहित, सभी वितरहित महाविद्यालयों में स्थाई समिति गठित कर भुखमरी के शिकार सभी शिक्षक-कर्मचारियों को यथाशीघ्र वेतन भुगतान किए जाएं, स्नातक पास मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि से वंचित सभी छात्राओं को पोर्टल पर नाम दर्ज कर आनलाईन पंजीयन करने का एक और मौका दिए जाएं, जेपी विवि कैम्पस में तीन वर्षों से ज्यादा समय से कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को स्थानांतरित किए जाएं, डीबीएसडी डिग्री कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड सत्र- 2021-24, 2022-25 एवं 2023-27 में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं, एससी-एसटी छात्रों से अवैध वसूली के रूपये की जांच कर अवैध वसूली के रूपये छात्रों को वापस किए जाएं, डिग्री, रजिस्ट्रेशन, मैग्रेशन प्रोविजनल सर्टिफिकेट वितरण सेल की व्यवस्था दुरुस्त कर, सभी प्रमाण पत्रों का ससमय वितरण सुनिश्चित किए जाएं, विश्वविद्यालय में कानून व भोजपुरी की पढ़ाई हो इस दिशा में ठोस पहल की जाए, विश्वविद्यालय कैंपस सहित, सभी महाविद्यालयों में शिकायत/सुझाव काउंटर पर मिलने वाले आवेदन के बाद छात्रों को रिसीविंग देना सुनिश्चित किए जाएं, महाविद्यालयों में शिक्षक-कर्मचारियों की ससमय उपस्थित और छात्र-छात्राओं की क्लास में 75% उपस्थिति का सख्ती से पालन हो, सीनेट और सिंडिकेट की नियमित बैठक कर एकेडमिक कैलेंडर सख्ती से लागू हो, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में
खेलकूद को बढ़ावा दिए जाने की दिशा में ठोस पहल हो, विश्वविद्यालय कैंपस में आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ उचित व्यवहार एवं बैठने व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाएं सहित, अन्य मांगें शामिल है. कुलपति से मिले प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से राहुल कुमार यादव, रविकिशन कुमार, प्रमोद यादव, प्रवेज अख्तर शामिल थे.
डेस्क: कौशल अली खान