सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ गांव में गत माह की 20 तारीख को आग से झुलसी महिला की शनिवार को पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बतादे की थाना क्षेत्र के भोरहाँ गांव निवासी मिश्री महतो की विवाहिता पुत्री सीमा देवी 20 जनवरी को अलाव सेंकने के दौरान झुलस गई थी।
पिछले चौदह दिनों से जिंदगी की जंग लड़ रही सीमा ने शनिवार को पटना पीएमसीएच में दम तोड़ दिया।
सीमा की मौत की खबर मिलते ही उसके ससुराल इसुआपुर थानांतर्गत सलेमपुर गांव सहित उसके मायके भोरहाँ में शोक की लहर दौड़ गई।