
सारण : जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पानापुर के प्रांगण में शनिवार को शिक्षक नियोजन के छठे चरण में चयनित 7 प्रखंड शिक्षकों एवं 18 पंचायत शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया गया लम्बे इंतजार के बाद नियोजन पत्र मिलते ही शिक्षक अभ्यर्थी खुशी से झूम उठे।
पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार ,बीडीओ राकेश रौशन ,बीईओ अशोक कुमार एवं प्रमुख प्रतिनिधि मोनू कुमार ने संयुक रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र सौंपा पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार ने बताया कि हिंदी विषय से सोनम कुमारी का उमवि रसौली तुरहा टोली में जबकि रेखा जायसवाल का उमवि बकवा में नियोजन किया गया
संस्कृत विषय से उपेंद्र सिंह का उमवि पानापुर में जबकि उर्दू से नुरतारा खातून का मवि रसौली में चयन किया गया। अंग्रेजी विषय से सुनीता रानी मवि सतजोड़ा ,संतोष कुमार मांझी बुनियादी विद्यालय मोरिया ,निधि राय का चयन उमवि पकड़ी नरोत्तम में किया गया। जबकि ज्योति किरण का नियोजन पत्र फिलहाल रोक दिया गया है।
वही डीपीओ स्थापना कार्यालय के आदेश पर एक प्रखंड शिक्षक सहित 5 पंचायत शिक्षकों का नियोजन फिलहाल रोक दिया गया
उसी प्रकार पंचायत शिक्षक के रूप में बेलौर से रुखसाना खातून एवं ज्योति कुमारी ,चकिया पंचायत में प्रमोद कुमार प्रसाद ,टोटहा जगतपुर में सोनी कुमारी, शिल्पी कुमारी ,विजय कुमार एवं अमन राज ,धेनुकी पंचायत में अलका कुमारी गुप्ता ,रवि रंजन ,सरोज गुप्ता एवं सोनू कुमार , कोंध पंचायत में ज्योति कुमारी ,रुचि यादव एवं स्नेहा यादव ,बकवा पंचायत में रोमी कुमारी , भोरहा पंचायत में नीलम कुमारी एवं सुधा कुमारी का चयन किया गया।
डीपीओ स्थापना कार्यालय के आदेश पर पांच अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र रोका गया ।
वही कोंध पंचायत में सरोज कुमार ,महम्मदपुर पंचायत में वीरेश कुमार और ममता कुमारी ,बसहिया में सुनील कुमार एवं रसौली पंचायत में दरखशा प्रवीण का नियोजन पत्र फिलहाल रोक दिया गया है।