◆ एक कमरे में बंद कर रखा गया है सुरक्षित, हर तरफ बमबारी से दहल रहा दिल
तरैया, सारण।
तरैया थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव का रहने वाला मेडिकल का एक छात्र नवाब अली जो यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की तैयारी कर रहा है। यूक्रेन की स्थिति के बारे में उसने एक वीडियो जारी कर भारत सरकार व बिहार सरकार से मदद की गुहार लगाई है। वीडियो में उसने बताया है कि यूक्रेन में दिन रात बमबारी हो रही है। वे लोग मेडिकल के छात्र है और एक जगह उन्हें कमरे में बंद कर सुरक्षित रखा गया है। वहां खाने-पीने की काफी दिक्कतें हो रही है। चारो तरफ गोलियां और बम की आवाज सुनाई दे रही है। किसी तरह छुपकर दिन-रात काट रहे है। राशन-पानी भी खत्म होने को है और पैसा भी नहीं बचा है। छात्रों ने कहा कि उनलोगों को यूक्रेन पर रूसी मिसाइल की विस्फोट और बर्बादी की तस्वीर खौफजदा कर रही है।
छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव निवासी अकबर अली का पुत्र नवाब अली यूक्रेन में फंसे हैं। इनके चाचा जनत अली उर्फ बच्चा जी ने मीडिया कर्मियों से बताया कि हर दिन बच्चों से बात हो रही है लेकिन दिल बेचैन है। ऊपर वाला बच्चों को सकुशल जल्द घर पहुंचवाए। स्वजनों ने बताया कि टीवी पर युद्ध की तस्वीर देखकर दिल बैठ जाता है। हमलोगों का सुख चैन छिन गया है। खाना-पीना सोना हराम हो गया है। वहां के हालात के बारे में लोग पल-पल जानाकरी ले रहे हैं। वहां की तस्वीर देख डर का माहौल है। अब तो उस वक्त को कोस रहे है, जब उन्होंने पढ़ाई के लिए बच्चों को यूक्रेन भेजा था। उसके पिता अकबर अली, माता हाजरा खातुन, भाई सबाब अली, चाचा जनत अली उर्फ बच्चा जी समेत अन्य स्वजनों ने नवाब के सुरक्षित स्वदेश वापसी की गुहार लगाई है।
नवाब अली दो भाइयों में सबसे बड़ा है। उसके माता-पिता असम में अपना बिजनेस करते हैं। उसकी शिक्षा-दीक्षा असम में ही हुई है, लेकिन उसने मैट्रिक के बाद बारहवीं की पढ़ाई बिहार के पटना से की, उसके बाद उसने वर्ष-2018 में एमबीबीएस की तैयारी के लिए स्टेट इंस्टीट्यूट दनीप्रोपेट्रोवस्क मेडिकल एकेडमी यूक्रेन में नामांकन कराया है। नवाब एमबीबीएस की फाइनल ईयर का स्टूडेंट्स है। उसका छोटा भाई सबाब अली असम सेंट्रल स्कूल से बारहवीं की तैयारी कर रहा है।