सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में गुरूवार को 14 वें मतदाता दिवस के मौके पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करनेवाले बीएलओ को पुरस्कृत किया।
बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी राकेश रौशन के देख-रेख में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से उच्च माध्यमिक विद्यालय पानापुर के बच्चो द्वारा मतदाता रैली निकाली गई उसके बाद एक समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ तारकेश्वर कुमार, परमा बैठा, वाहिद अली, रामानंद राय, संजय कुमार सिंह, राजन कुमार तिवारी, धनंजय कुमार सिंह, सुरेश कुमार यादव, विनोद कुमार यादव को सम्मानित किया गया।
इसके अलावे अलग अलग पंचायतों में पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करने वाले बीएलओ को भी सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी राकेश रौशन ने कहा कि कि हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां सार्वभौमिक शक्ति मतदाता में निहित है।
सरकार बनाने में मतदाताओं का निर्णय ही अंतिम होता है। इसलिए सभी मतदाताओं को जागरूक होकर निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी पूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सोच निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ होने के पहले से बननी चाहिए।
लोकतंत्र में अपना प्रतिनिधि चुनने की शक्ति का उपयोग प्रत्येक मतदाता द्वारा अपने विवेक से बिना किसी भय एवं बिना किसी प्रलोभन के करना चाहिए। इस मौके पर सीओ रंधीर प्रसाद, शिक्षक सुमंत कुमार, संतोष कुमार सहित कई पदाधिकारी कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।