छपरा, सारण
तरैया प्रखंड के नेवारी बाजार पर करीब 100 साल से अधिक पुराने छोटे हनुमान मंदिर के स्थान पर विशाल मंदिर निर्माण के लिए ध्वजारोहण किया गया। बता दें नेवारी चौक सैकड़ो वर्ष पूर्व से नेवारी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे दिल से इस मंदिर में मन्नत मानते हैं उनकी मन्नत पूरी हो जाती है। इस कारण इस हनुमान मंदिर की और प्रसिद्धि है।
यहां एक छोटा हनुमान मंदिर है। इसी मंदिर के नाम पर यह चौक नेवारी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। इसी प्रसिद्धि के मद्देनजर रामजी राय व्यास उर्फ साधु जी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इस स्थान पर विशाल हनुमान मंदिर बनाने का संकल्प लिया गया और ध्वजारोहण किया गया। भागवतपुर पंचायत के मुखिया व तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने बताया कि नेवारी बाजार स्थित हनुमान मंदिर निजी जमीन में होने के कारण नए मंदिर का निर्माण बहुत दिनों से अधर में लटका था। परंतु इस परिसर में अब शर्मा परिवारों द्वारा जमीन दान में दे दिया गया है जिस कारण नए मंदिर निर्माण में आने वाला संकट अब दूर हो गया है। सभी ग्रामीण के सहयोग से इस स्थान पर अब एक विशाल हनुमान मंदिर का निर्माण का निर्णय लिया गया है। इसी के आलोक में इस मंदिर परिसर में विशाल मंदिर निर्माण के लिए ध्वजारोहण किया गया।
मंदिर निर्माण के नेतृत्वकर्ता रामजी राय व्यास उर्फ साधु जी ने लोगों से आग्रह किया कि इस प्रसिद्ध मंदिर के निर्माण में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और पुण्य के भागी बने। उन्होंने कहा कि दान पुण्य करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है और यश की प्राप्ति होती है। मौके पर स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव, नेताजी वकील राय, सुभाष कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, उपेंद्र साह, किशोरी सहनी, देवचंद शर्मा, कमलदेव शर्मा, योगेंद्र प्रसाद, रवि कुमार यादव, शैलेश कुमार यादव, संतोष साह, बिट्टू कुमार, रामलाल राय, वीरेंद्र राय, सुदामा शर्मा, डॉ. रामप्रवेश यादव, दीनानाथ साह, लाल बाबू राम, राम जन्म पाठक, वीरेंद्र पाठक, मोखतार राय डीलर, लाल बहादुर महतो, दशरथ महतो, दीप नारायण महतो, मुक्ति राय, डॉ राजेश कुमार, किशोरी महतो, विनायक ठाकुर, सुरेश महतो, रामविलास सिंह, सुभाष यादव, सुजीत कुमार, रविंद्र महतो, मदन साह, बुन्नीलाल राय, सुदामा राय, विनोद साह, समेत दर्जनों ग्रामीण व दुकानदार उपस्थित थे।