गोपालगंज। बरौली थाना क्षेत्र के बलहा गांव में आठ साल पूर्व भूमि विवाद में चाकू गोदकर सगे भाई की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश जिले के टॉप-44 अपराधियों की सूची में शामिल है। उसपर पुलिस की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। वहीं, उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश कर दिया।
2016 में भाई की चाकू से गोदकर की थी हत्या
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जनवरी 2016 में बलहा गांव निवासी गिरफ्तार बदमाश जितेंद्र राम उर्फ अमावस राम व उसके भाई शंभू राम के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। मारपीट के दौरान राकेश राम उर्फ अमावस राम ने चाकू गोदकर अपने सगे भाई की हत्या कर दी थी।
हत्या के बाद मृतक शंभू राम की पत्नी रीना देवी के बयान पर जितेंद्र राम उर्फ अमावस राम के खिलाफ प्राथमिकी करने के बाद पुलिस की उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चल रही थी। इसी बीच वह आठ साल से पुलिस को चकमा देकर दिल्ली में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था।
इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश पर घोषित इनाम की राशि को टीम में शामिल जवान व पदाधिकारी के बीच वितरण कर दिया जाएगा।
छापेमारी में बरौली थानाध्यक्ष जय हिंद यादव, टेक्निकल सेल के प्रभारी दर्पण कुमार, सिपाही प्रवीण कुमार व एसटीएफ के जवान गुलाम मुस्तफा शामिल थे।