पटना : खबर है राजधानी पटना से जहां साल 2019 में STET परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभ्यर्थियों का समूह आज विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे जिन्हे पुलिस बल ने रोकने का प्रयास किया।
जब अभ्यर्थी आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने सभी पर लाठी चार्ज कर दिया।
STET परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर आज पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल से विधानसभा घेराव को निकले थे। विधान सभा पहुंचने के पहले ही अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं रुके। सैकड़ों अभ्यर्थी चितकोहरा इलाके स्थित यारपुर पुल के जरिए विधानसभा की ओर पहुंचने की फिराक में थे तभी पुलिस बल ने उन अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया।
वहीँ इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गर्दनीबाग थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन वो नहीं माने और बिहार विधानसभा घेराव करने को लेकर यारपुर पुल के ऊपर तक पहुंच गए। मना करने के बावजूद भी जैसे ही आगे बढ़ने लगे तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर उन्हें मौके से खदेड़ दिया।