सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय टोटहा जगतपुर में पढ़नेवाली एक छात्रा ने मनचलों की कारगुजारी से परेशान होकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि विद्यालय जाने एवं विद्यालय आने के दौरान दुबौली गांव निवासी राहुल कुमार एवं संदीप कुमार द्वारा अक्सर मेरे एवं मेरी सहेली के साथ छेड़छाड़ की जाती थी।
मनचले अपना मोबाइल नंबर बोलते थे एवं हमलोगों पर मोबाइल नंबर देने के लिए दबाव डालते थे। इसी कड़ी में गत गुरुवार की दोपहर दोनो ने मुझे एवं मेरी सहेली को साइकिल से गिरा दिया एवं दोनो छेड़खानी करने लगे। वे हमदोनो पर मोबाइल से बातचीत करने का दबाव दे रहे थे। शोरगुल मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी जिसके बाद हमदोनो की इज्जत बची।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।