सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध, भोरहाँ, बसहिया आदि पंचायतों के दर्जनों उपभोक्ता विगत पन्द्रह दिनों से गैस की किल्लत से जूझ रहे हैं। इन पंचायतों के अधिकांश उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन तरैया स्थित ग्रामीण इंडेन वितरक का है।
उपभोक्ताओं ने बताया कि विगत पन्द्रह दिनों से गैस सिलेंडर की गाड़ी क्षेत्र में नही आ रही है जिससे अब खाना बनाने के लिए लकड़ी के जलावन पर निर्भरता की समस्या उत्पन्न हो गई है। वही कुछ उपभोक्ताओं ने शिकायत किया कि पूछने पर एजेंसी द्वारा टालमटोल जवाब दिया जा रहा है।
कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस सिलेंडर की आपूर्ति कुछ खास व्यक्तियों को अनवरत की जा रही है लेकिन आम उपभोक्ताओं की कोई सुनने वाला नही है। एजेंसी कर्मियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये से इस कड़ाके की ठंढ़ में आम उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर एजेंसी के कर्मियों का कहना है कि विगत दिनों वाहन चालकों की हड़ताल के कारण सिलेंडर की आपूर्ति कम हो रही है जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है।