छपरा, सारण
मशरक प्रखंड में हल्की बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी दिख रहा है।
विदित हो कि हथिया नक्षत्र में बारिश नहीं होने से रवि फसल के जनरेशन में कमी हो रहा था। इस बे मौसम बारिश के पानी बरसने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। किसान रमाशंकर सिंह ने कहा कि बे मौसम के बारिश हो जाने से रविफसल का जेनरेशन अच्छा होगा, रंगलाल राय ने कहा कि इस बारिश से खेतों में नमी आ गया है जिससे खेतों में पटवन नहीं करना पड़ेगा। किसान सरोज सिंह ने कहा कि बारिश हो जाने से बिना पटवन के ही रवि की बुआई हो जाएगा। इस बारिश के हो जाने से किसानों को आर्थिक फैदा होगा। किसानों को दो सौ रुपए प्रति घंटा की दर से खेतों का पटवन करना पड़ता है। इस समय बारिश हो जाने से भगवान के तरफ से किसानों को उपहार मिला है।