
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 लीटर देसी शराब बरामद किया है, वही मौके से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। इस संबंध में तरैया थाने में पदस्थापित एसआई प्रेम कुमार तिवारी ने तीन धंधेबाजों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उसरी नवरत्नपुर के अखिलेश मांझी एवं महेश मांझी तथा नंदनपुर के छोटू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि समकालीन अभियान के तहत शराब के विरुद्ध छापेमारी के दौरान उसरी नवरतनपुर में महेश मांझी व अखिलेश मांझी के झोपड़ी से 10 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया था। वहीं नेवारी ब्रह्मस्थान के समीप से एक थैले में 5 लीटर देसी शराब लेकर भाग रहे नंदनपुर निवासी छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार धंधेबाज छोटू कुमार को छपरा जेल भेज दिया। वहीं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।