सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के सारंगपुर डाकबंगला घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन मौके पर सोमवार को हजारों हजार श्रद्धालुओं ने गंडक नदी के पवित्र जल में स्नानकर दानपुण्य किया।
मनौती पूर्ण श्रद्धालु रविवार की रात ही गंडक नदी के घाट पर पहुँचकर कोशी भरी एवं सोमवार को गंडक नदी के पवित्र जल में स्नान किया।
वही सोमवार की अहले सुबह से ही मशरक, तरैया, इसुआपुर समेत अन्य प्रखंड के श्रद्धालुओं का तांता लगा था।
श्रद्धालुओं ने गंडक नदी के पवित्र जल में स्नान कर सारंगपुर डाकबंगला घाट पर लगे मेले में जमकर खरीददारी की कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए प्रशासनिक स्तर पर समुचित व्यवस्था की गई थी।
सारंगपुर डाकबंगला एवं कोंध मथुराधाम के बीच सभी घाटों की बैरिकेडिंग कराई गई थी।
वही एसडीआरएफ की टीम नदी में लगातार गश्त लगाती दिखी इस बीच एसडीएम डॉ .प्रेरणा सिंह भी सोमवार को सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुँची एवं मोटरबोट से सभी घाटों का निरीक्षण किया।
मेले की विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार एवं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के नेतृत्व में स्थानीय थाने के जवान मुस्तैदी से जुटे थे।