सारण :- जिले के मशरक प्रखंड अवस्थित पूर्व सांसद प्रभु नाथ सिंह के आवास पर सुबह 8 बजे से ही छठ व्रतियों के बीच साड़ी, सूप, नारियल अगरबत्ती सहित अन्य पूजन सामग्री के साथ साथ कुछ नगद रुपए का भी वितरण किया गया।
बतादे की सुबह से ही बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह तथा तरैया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह अपने अभिभावक पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बनाए हुए परंपरा को निभाते हुए करीब 2500 छठ व्रतियों के बीच छठ पूजन सामाग्री तथा साड़ी और कुछ नगद रुपए का भी वितरण किया।
मिडिया सें बातचीत के दौरान राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने बताया कि ये कोई नई बात नहीं है ये काम 1982 से मेरे अभिभावक बड़े भाई पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह करते आए है और हमलोग भी उसको निभाते रहेंगे। वही बातचीत के दौरान तरैया विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि मेरे बड़े पिता पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह जनता के हर सुख दुःख मे हमेशा खड़ा रहे है और हमेशा हमलोग भी उनके ही आदर्श पर गरीबो के लिए खड़ा रहते है।
वही उन्होंने ये भी कहा कि सभी नेताओ को छठ पूजा मे कुछ ना कुछ छठ व्रतियों को सहयोग करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज मेरे बड़े पिता और मेरे पिता इस मौके पर मौजूद रहते तो इसमे और चार चाँद लगती।
बतादे कि वितरण करने वालों में विधायक पुत्र पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता ऋतुराज सिंह तथा ऋषिराज सिंह के साथ पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के परिवार के सभी लोग मौजूद रहे।