
सारण :- जिले के कोंध पंचायत के मथुराधाम गंगा घाट पर मंगलवार की शाम भव्य गंगा महाआरती का किया गया आयोजन। प्रखंड में पहली बार आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में बनारस से पहुँचे पांच बटुकों द्वारा भावपूर्ण तरीके से गंगा आरती की गई। जिसे देखने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी थी।

मथुराधाम घाट पर गंगा महाआरती का यह विहंगम दृश्य अलौकिक छटा प्रस्तुत कर रहा था जिसे देख श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। इस दौरान गंगा मइया की जयकारों से नभमंडल गुंजायमान हो उठा था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीओ डॉ. प्रेरणा सिंह ने कहा कि नदी जल की निर्मलता के बिना स्वच्छ वातावरण की परिकल्पना नही की जा सकती। इस मौके पर उन्होंने मथुराधाम परिसर में पौधारोपण भी किया। बाद में यजमानों द्वारा गंगा पूजन के बाद बनारस से पहुँचे बटुक द्वारा गंगा आरती की शुरुआत की गई।

इस दौरान नदी में श्रद्धालुओं द्वारा एक हजार प्रज्ज्वलित दीपो का विसर्जन किया गया जिससे गंडक नदी का पावन जल रोशनियों से झिलमिला उठा।

गंगा महाआरती के इस आयोजन के लिए परम पूज्य संत श्री नारद बाबा के सानिध्य एवं मथुराधाम सेवा समिति के सदस्य पूर्व जिलापार्षद प्रतिनिधि रणविजय सिंह की देखरेख में ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से घाट की साफ सफाई एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।
इस मौके पर एसडीपीओ नरेश पासवान , गंगा समग्र प्रदेश संगठन मंत्री ,उत्तर बिहार जयकिशोर पाठक ,सह संयोजक श्रीराम तिवारी ,परम पूज्य संत श्री नारद बाबा , सीओ रणधीर प्रसाद , थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम , प्रमुख प्रतिनिधि मोनू सिंह , मुखिया प्रतिनिधि डॉ. वकील राय ,पैक्स अध्यक्ष अजीत सिंह ,बीडीसी प्रतिनिधि रूपेश हलवाई सहित सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।