न्यूज डेक्स :- गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि जेडीयू और आरजेडी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जितनी गाली देंगे, जनता उनका हिसाब करेगी।
वहीं बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए बवाल को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि बेगूसराय को क्यों टारगेट किया जा रहा है। बेगूसराय के बलिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी की गई। यह सरकार के इशारे पर की गई है। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या बेगूसराय में हिंदू धार्मिक अनुष्ठान बंद कर दिया जाए। यह साफ है कि सरकार आज की घटना के बाद इसमें भी हिंदुओं को ही फंसाएगी।
वहीं दूसरी ओर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। छपरा पहुंचने के बाद लालू ने कहा कि जनता नरेन्द्र मोदी सरकार से ऊब चुकी है और इससे मुक्ति चाहती है। किसान बर्बाद हो गए हैं। देश में हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार की चालीसों लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी। कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस लें।