सारण दरियापुर
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर के स्वरूप का दुर्गा पूजा के लिए पंडाल शीतलपुर तीन मुहनी छपरा हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बन रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है। गंगा यमुनी तहजीब के परिचायक मुस्लिम कारीगर पंडाल के भव्य स्वरूप देने में करीब 20 दिनों से लगातार कार्य कर रहे है।
मुस्लिम कारीगर झारखंड देवघर के निसार अहमद के नेतृत्त्व में कार्य चल रहा है इनके और साथी कयूम अंसारी,कलाम अंसारी,सेराम शेख , मोहफीज सलामत और आरिफ पंडाल के कार्य मे लगे हुए है। वही निसार अहमद ने बताया कि दुर्गा मां पर मेरी भी आस्था है इसलिए पूरी भक्ति भाव के साथ साथ पवित्रता के साथ कार्य किया जा रहा है।
वर्ष 1980 से तिवारी परिवार के लोगों ने यहां दुर्गा पूजा प्रारम्भ किया जो आज तक लगातार चल रहा है क्योंकि शीतलपुर तीन मुहानी पर कोई बड़ी स्थायी मंदिर नही है वही तिवारी परिवार के गोपाल तिवारी , कुशेश्वर तिवारी , अमित तिवारी , बमबम तिवारी , असीम तिवारी , अनुपम तिवारी तथा रवीश तिवारी के आर्थिक सहयोग के द्वारा इस जगह पर भव्य पंडाल में माता रानी का पूजा पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। और आस पड़ोस के दर्जनों गांव के हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंडाल देखने एवं पूजा करने आते है।