एक्सपायर दवा को गड्ढा खोदकर दबाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद गरमा गया था मामला
छपरा, सारण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर में जेसीबी से गड्ढा खोदकर दवाएं विनष्ट करने का वीडियो वायरल होने के बाद हुए हंगामे में तरैया विधानसभा के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय एवं जय बिहार फाउंडेशन के संस्थापक संजय कुमार सिंह पहुंचे और वस्तुस्थिति का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के सुचारू रूप से चलने की जानकारी ली।
मामले के संबंध में बताया जाता है कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एक्सपायर दवा एवं अन्य मेडिकल वेस्ट को जेसीबी से गड्ढा खोदकर दबाया जा रहा था। उसी समय धेनुकी निवासी वार्ड सदस्य संजय कुमार साह ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों द्वारा वीडियो बनाने से रोकने की कोशिश की गई एवं कथित रूप से दुर्व्यवहार किए जाने की बात भी सामने आई। स्थिति तनाव पूर्ण होने के बाद मामले की सूचना पाकर गुरुवार को पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय एवं जय बिहार फाउंडेशन के संस्थापक संजय कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर पहुंचे एवं अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू रूप से संचालन के विषय में जानकारी लेने के साथ-साथ वायरल वीडियो के विषय में भी जानकारी प्राप्त किया एवं दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता करा कर अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं को निर्बाध रूप से जनता को उपलब्ध करने की हिदायत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को देते हुए स्थानीय लोगों से भी अस्पताल के सफल संचालन में सहयोग करने की अपील किए।
मौके पर जय बिहार फाउंडेशन के संस्थापक संजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी कोई भी संस्था जनता के लिए ही संचालित है इसमें स्थानीय लोगों को एवं जनप्रतिनिधियों को सहयोग करके सुचारू रूप से जनता को सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद करनी चाहिए। वहीं अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अगर कोई लापरवाही की जाती है अथवा किसी के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है तो जय बिहार फाऊंडेशन इसका सशक्त रूप से विरोध करेगा।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार गौरव ने बताया कि अस्पताल के लेबर रूम से निकले कचरे को गड्ढा खोदकर दबाया जा रहा था। वहीं कुछ एक्सपायर दवाओं को भी सामान्य प्रक्रिया के तहत डिस्पोज किया गया। इसके विषय में एक युवक द्वारा अनावश्यक रूप से वीडियो बनाया जा रहा था। उसे मना किया गया। मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने का आरोप गलत है।