छपरा, सारण
प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग एवं सचिव, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार, पटना तथा जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर के दिशा निर्देश के आलोक में सरकार के द्वारा कार्यान्वित सभी महत्वपूर्ण सरकारी योजना यथा-शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा जन समस्याओं की जमीनी जानकारी एवं निदान के लिए जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन 25 से प्रारंभ किया जा रहा है। जन संवाद में पुलिस अधीक्षक सारण, उप विकास आयुक्त सारण, अपर समाहर्ता सारण के साथ सभी प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी आमजनों को देंगे और उनकी समस्याओं का निदान करेंगे। इसी के तत्वाधान में 25 सितम्बर को मकेर प्रखंड के राजेंद्र विद्या मंदिर में 10 बजे पूर्वाह्न से एवं मकेर प्रखंड के ही मध्य विद्यालय केतुकानंदन में तीन बजे अपराह्न से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों तक सरकार के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को पहुचांने और उनमें आ रही समस्याओं को जानने का जन संवाद एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि सभी के साथ संवाद स्थापित करना, सुझाव प्राप्त करना, समस्याओं का समाधान करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।