छपरा, सारण
तरैया प्रखंड के ई किसान भवन में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। किसान गोष्ठी का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह, कृषि समन्वयक राकेश रंजन व प्रमोद सिंह ने किया।
किसान सलाहकार चितरंजन पाठक, जितेंद्र कुमार, अजीत कुमार राम मुन्ना, संतोष कुमार रंजन, छठु राय आदि ने पीएम किसान योजना में किसानों से केवाईसी करने व किसान सत्यापन करने की जानकारी दी। साथ ही दलहन बीज एवं बागवानी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बताई। इसके अलावा फसल को नीलगाय से बचाने की भी जानकारी दी गई।
मौके पर सरेया रत्नाकर पंचायत के सरपंच रवि सिंह, डेवढ़ी पंचायत के सरपंच, नारायणपुर के पूर्व बीडीसी सदस्य नागेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।