छपरा, सारण
तरैया प्रखंड के रामकोला स्थित शिव एकेडमी में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चे कान्हा और राधा के परिवेश धारण कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। मटकी डेकोरेशन, मोर पंख एवं बांसुरी निर्माण जैसी अनेक मनोरंजक एवं रचनात्मक गतिविधियों में विधार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दिन विद्यालय परिसर को शिक्षिकाओं द्वारा सजाया गया। जगह जगह दही-हांडी लगाई गयी। बच्चे राधा – कृष्ण तथा गोप – गोपी की वेशभूषा में तैयार होकर आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। विद्यालय के शिक्षक विजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में अपनी बाल लीलाओं से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कृष्ण की मटकी फोड़ने की लीला और सुदामा कृष्ण का मिलाप की झांकी भी प्रस्तुत की। मौके पर डायरेक्टर राजेश सिंह, व्यवस्थापक हीरो सिंह समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी।