छपरा, सारण
तरैया थाना क्षेत्र के पचरौड़ गांव स्थित एक बांसवाड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक जुआ के अड्डे पर छापेमारी की इस दौरान एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
इस संबंध में पीएसआई रौशन कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भेड़िया नारायणपुर गांव निवासी पुटून कुमार, संग्रामपुर निवासी राजू कुमार सिंह, रसीदपुर निवासी जितेंद्र दास, नारायणपुर निवासी परमेश्वर साह उर्फ गुड्डू साह, सरेया रत्नाकर निवासी मुकेश साह तथा बेलहरी निवासी पंकज साह और दीपक साह को आरोपित किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पचरौड़ बासवाड़ी में कुछ लोग अपराध की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। सूचना सत्यापन के बाद पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची कि पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे। जिससे पुलिस बल द्वारा खदेड़कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया।
पकड़ा गया व्यक्ति पुटून कुमार है। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त सभी लोग एक साथ बैठकर वहां जुआ खेल रहे थे। जो कि पुलिस को आता देख सभी वहां से भाग गए। जब पुलिस ने उक्त स्थल की तलाशी ली तो वहां से एक ताश की गड्डी, 9960 रुपये नगद, एक अपाची बाइक व एक विवों कम्पनी का मोबाइल बरामद किया गया। इधर पुलिस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजकर छानबीन में जुट गई है।