सारण :- पानापुर – डूमरसन नहर मार्ग पर तुर्की गांव के पास दोपहर में बाइक से गिर जाने के कारण एक महिला की मौत हो गई।
मृत महिला की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी अर्जुन साह की पत्नी 45 वर्षीया अनिता देवी बताई जाती है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि डुमरी छपिया गांव निवासी उपेंद्र साह बाइक से अपनी पत्नी मुन्नी देवी , एवं आठ माह की पुत्री राधिका और भाभी अनिता देवी को लेकर रसौली अपने फुआ के घर आया था। वहीं सें वापसी के क्रम में तुर्की नहर मार्ग पर बने ब्रेकर के पास बाइक अनियंत्रित हो गई जिसकारण अनिता देवी एवं गोद मे बच्ची लिए मुन्नी देवी सड़क पर गिर पड़ी।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं घायल महिलाओं को इलाज के लिए पानापुर सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने अनिता देवी को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस सीएचसी पहुँची एवं शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजवाया।