◆ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएम ने प्रशस्ति-पत्र व शील्ड देकर किया सम्मानित
छपरा, सारण
प्रखंड के पचभिंडा गांव निवासी अधिवक्ता शत्रुघ्न सिंह की पोती साक्षी कुमारी को मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सारण समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम अमन समीर ने प्रशस्ति-पत्र और शिल्ड कप देकर सम्मानित किया। बता दें कि साक्षी मैट्रिक परीक्षा 2023 में सारण जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त की थी। जो कि मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया की छात्रा है। जिसे जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र और शील्ड कप देकर सम्मानित किया गया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान साक्षी ने सभी पदाधिकारियों का अभिवादन किया और आशीर्वाद प्राप्त की। साक्षी ने अपने शैक्षणिक परिचय के बारे में बताया कि वह शुरू से ही काफी मेहनत और लगन से पढ़ाई करती थी। उसका शिक्षा-दीक्षा बगल के गांव नेवारी में एक कोचिंग संस्थान माँ गायत्री ट्यूटोरियल में सम्पन्न हुआ है। उसने इस मुकाम को हासिल करने का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षक मुकेश अभिनंदन को दी। मौके पर सारण एडीएम, डीपीओ समेत जिला के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।