सारण :- जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के महमदा गांव में एक युवक का शव खेत से शुक्रवार कों सुबह बरामद किया गया। शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
युवक के शव मिलने की सुचना मिलते ही स्थानीय थाने के पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज मामले की छानबीन में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सतीश सिंह के पुत्र 26 वर्षीय दिवाकर कुमार बताया जाता है।
परिजनों का कहना है की दिवाकर बीती रात्रि घर से बाहर गया था। फोन कर उसने बताया था कि वह बाहर से खाना खाकर आयेगा लेकिन रात में वापस नहीं लौटा। शुक्रवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि दिवाकर का शव खेत में पड़ा हुआ है।
परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।
मामले में गड़खा थाना पुलिस का कहना है कि मौत संदेहास्पद है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।